BOKARO : नहाए खाए के साथ कल से छठ पर्व प्रारंभ हो रहा है, जिसकी तैयारी पूरे जोरों शोर से चल रही है। झारखंड के बोकारो की बात करें तो जहां एक तरफ छठ घाटों की साफ सफाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर छठ का बाजार सज कर तैयार हो गया है। शहर का बड़ा बाजार दूंदी बाग में बांस से बने डलिए, सूप ,दौरा तथा मिट्टी के चूल्हे बर्तन आदि की दुकान सज कर तैयार हो चुकी है। वही दुकानदार खरीददार का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदारों की माने तो बाजार में पहले की तरह रौनक कम है। जहां लोग सामग्री लेने में कटौती तथा मोल भाव ज्यादा कर रहे हैं, वहीं ग्राहकों का मानना है कि महंगाई बढ़ी है, जिस कारण खरीदारी प्रभावित हुई है।
आपको बता दें कि कई व्यवसायी बाहर से आकर छठ का अच्छा व्यापार करते हैं, जिससे उसकी अच्छी कमाई होती है। जामताड़ा से आये बांस के कारीगरों की माने तो पहले की तरह इस बार बाजार में काफी कमी आई है, लेकिन छठ बहुत बड़ा और महापर्व है। इसमें कटौती के बाद भी लोग बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। महिलाओं ने भी कहा कि पहले की तरह बाजार का रौनक तो कम हुई है, लेकिन छठ पर्व की खरीदारी भी जरूरी है। छठ आस्था का महापर्व है, इस पर्व से लोगों की आस्था जुडी हुई है और महंगाई के बावजूद भी हम जरूरी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।