पटना के बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र में पिछले एक सप्ताह से तेंदुआ की खबर की वजह से लोगों में डर है। यहां के गोखुलपुर गांव स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर में वर्षों से छठ पूजा मनाई जाती है। लेकिन इस बार तेंदुआ के कारण छठ पूजा पर पूरी तरह से एयरफोर्स प्रशासन ने रोक लगा दी है। शनिवार को स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि के अलावा एयरफोर्स प्रशासन के साथ मिलकर बैठक की गई।
एयरफोर्स प्रशासन ने कहा कि जब तक कैंपस में तेंदुआ रहेगा, तब तक यह रोक रहेगी। इसके साथ ही परिसर में सभी स्कूल को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हालांकि, बैठक में निर्णय यह भी लिया गया है कि सूर्य मंदिर की साफ सफाई होगी। स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद ही सफाई होगी।
बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि एयर फोर्स प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें वन विभाग के अधिकारी, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, आसपास ग्रामीण भी मौजूद थे।लेकिन, तेंदुआ को लेकर निर्णय लिया गया कि छठ पूजा से पहले अगर तेंदुआ पकड़ा जाता है तो छठ पूजा की जाएगी। पकड़ में नहीं आता है तो छठ पूजा लोग यहां नहीं करेंगे। लोगों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है। किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।
छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को गोखुलपुर के ग्रामीणों ने एयरफोर्स के गेट के पास हंगामा किया था। इधर, बैठक को लेकर वार्ड पार्षद सुमन चौहान ने कहा कि एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है। लेकिन, अभी तक वन विभाग की ओर से तेंदुआ को पकड़ा नहीं गया। छठ पूजा नजदीक है, ऐसे में प्राचीन सूर्य मंदिर में छठ पूजा लोगों के द्वारा नहीं किया जाएगा तो कैसे होगा।