मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के भेड़िहरवा के बाद अब इनरवा और रामनगरी गांव में दर्जनों लोग चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रसित हो गए है। इस वजह से गांव में भय का माहौल व्याप्त है। अभी तक मेडिकल टीम के प्रभावित गांव में नहीं पहुंचने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रभावित लोगों बेचू मियां, सलाउद्दीन मियां, विवेक मुस्कान,महिमा कुमारी, अंकुश कुमार,संगीत कुमार,अंशु कुमार ,चंदन पासवान,लहवर कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल हैं।
दैवीय प्रकोप मानकर इलाज नहीं करा रहे लोग
कई लोग इसे चेचक तो कई लोग चिकन पॉक्स कह रहे हैं। पूरे गांव के लोग भय में जीने को मजबूर है। कई लोग चेचक जैसी बीमारी को दैवीय प्रकोप मानकर भी इलाज कराने में संकोच कर रहे हैं। इस बीमारी से प्रभावित लोगों को बुखार हो जा रहा है। दवा लेने के उपरांत बुखार छूट जा रहा है। उसके बाद फिर बुखार हो जा रहा है। शरीर में दर्द की भी शिकायत है। वहीं पुरे शरीर, पीठ व चेहरे मे फोड़ा सा निकल रहा है। इधर इस संबंध में सीएचसी हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इनरवा और रामनगरी मे चिकन पॉक्स निकलने की जानकारी मिली है। आशा के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। सोमवार से दोनों गावों मे मेडिकल टीम लगाकर इलाज कराया जाएगा।