RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नहीं पहुंचे ED कार्यालय। ED मुख्यमंत्री का इंतजार करती रही और मुख्यमंत्री ED जोनल कार्यालय क्रॉस करते हुये निकल गये। दरअसल, झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ED और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आमने सामने हैं। लगातार ED के पांच समन को सीएम हेमंत सोरेन ने दरकिनार करते हुए ED दफ्तर पहुंचने से परहेज किया है। सीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू चले गए। अब सवाल लोगों के मन मे उठने लगा कि आखिर ED अब आगे क्या करने वाली है। क्या अब ED दोबारा समन भेज कर सीएम को ED दफ्तर बुलाएगी या फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी।
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार ED ने 14 अगस्त को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद से लगातार ईडी ने सीएम हेमन्त सोरेन को पांच बार समन भेज कर अपने कार्यालय बुलाया लेकिन सभी समन को सीएम ने दरकिनार कर दिया। वहीं इस बीच सीएम चौथे समन पर झारखंड हाईकोर्ट का रुख कर लिया है। हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन भी कोर्ट पर टकटकी लगा कर बैठे है। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही हेमन्त सोरेन ED दफ्तर जाएंगे या नहीं इस पर निर्णय लेंगे।