RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची लौट गये हैं। रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। वह सीधा एयरपोर्ट से आवास निकल गये। बता दें, कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन की दिल्ली में तबीयत खराब है, इसलिए वह अपने पिता से मिलने दिल्ली गये थे। सीएम ने शिबू सोरेन से मिलकर उनका स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान दिल्ली में सीएम ने लीगल टीम के साथ भी राय मशवरा किया। वह बुधवार (20 सितंबर) को दिल्ली दौरे पर गए थे। बता दें कि जमीन फर्जीवाड़ा मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने आज यानी 23 सितंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। ईडी ने चौथी बार समन भेजकर उन्हें एक बार फिर से ईडी दफ्तर बुलाया है। इससे पहले ईडी ने सीएम को तीन बार समन भेजा था लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।