मानसून सत्र खत्म होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाएंगे, जिसमें कई विभागों की शिकायतों को सुनकर उसका निपटारा करेंगे। मुख्यमंत्री जिस-जिस विभाग की शिकायतें सुनेंगे, उस विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। यहां वहीं लोग आ सकते है जो पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और कोविड टीका ले रखा है। मुख्यमंत्री जिन विभागों की शिकायते सुनेंगे, उनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग शामिल होगा।
बेंगलुरु में होगी दो दिवसीय विपक्षी एकता बैठक
जनता दरबार खत्म होने के बाद नीतीश कुमार बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे, बता दें कि बेंगलुरु में आज से विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। इस बैठक में जदयू और राजद के कई नेता शामिल होंगे। नीतीश कुमार के अलावा RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और RJD के राज्यसभा सदस्य मनोज झा शामिल होंगे। 17 जुलाई की शाम 6 बजे से मीटिंग शुरू होगी। फिर 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। इस विपक्षी एकता की बैठक में मोर्चा का नाम, संयोजक का नाम और कॉमन एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।