नरकटियागंज में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया। इस दौरान मुखिया ने एक स्वर में राज्य सरकार द्वारा अधिकार हनन करने का आरोप लगाया। प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अजीत कुमार दुबे उर्फ बाला दुबे ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायतों के अधिकारों की कटौती कर रही है। जिसको देखते हुए संघ ने सभी सरकारी बैठकों, कार्यक्रमों व पंचायतों में सरकारी कार्यों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मुखिया संघ 31 अगस्त तक हड़ताल पर रहेगा। प्रदर्शन कर रहे मुखिया के साथ वार्ड सदस्यों ने भी शामिल होकर अपनी मांगें उठाई। मुखियों ने बताया कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी 19 सूत्री मांग पहुंचाया गया है।
इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार को 19 सूत्री मांग का एक ज्ञापन दिया गया है। संघ उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दुबे, मुखिया राहुल जयसवाल आदि ने बताया कि 19 सूत्री मांग में से प्रमुख मांगें नल जल को पीएचईडी के बदले वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को देने, ग्राम पंचायतों को 29 अधिकार पूर्ण रूपेण सौंपने, ग्राम सभा से पारित योजनाओं को प्राथमिकता देने, कबीर अंत्येष्ठि योजना पुनः चालू करने, पंचायतों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार देने, 15वीं वित्त आयोग मद की राशि देने, आवास योजना में नाम जोड़ने तथा राजस्व वसूली का अधिकार पंचायतों को देने आदि मांगें शामिल है। इस मौके पर मुखिया प्रभात बैठा, मुखिया प्रतिनिधि रौशन व्याहुत, अवनीश कुमार मिश्र उर्फ बिक्की, संतोष पाल, बादल कुमार आदि कई वार्ड सदस्य शामिल थे।
समस्तीपुर के कोर्ट परिसर में गोलीबारी: कैदी की पेशी के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग, दो लोग जख्मी