नरकटियागंज प्रखंड के पुरैनिया हरसरी पंचायत अंतर्गत हरसरी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरसरी टू के बदले पुरैनिया में नया विद्यालय भवन बनाने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया अजीत कुमार दुबे उर्फ बाला दुबे ने विद्यालय भवन को इकाई से बाहर दूसरे गांव में निजी भूमि पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार को एक शिकायत पत्र दिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर बीडीओ से शिकायत की गई थी। तब बीडीओ ने जेई से कागजात की मांग की थी। लेकिन अभी तक जेई के द्वारा एनओसी व अन्य आवश्यक कागजात नहीं उपलब्ध कराया गया। मुखिया ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया गया तो वरीय पदाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी। इधर बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि शिकायत पत्र मिला है। निर्माण एजेंसी और जेई को एनओसी व अन्य कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी मुखिया ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी।