पश्चिम चंपारण मुखिया संघ की जिला स्तरीय बैठक जीएम कॉलेज बेतिया में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी सौरव कुमार व विशिष्ट अतिथि मुखिया महासंघ बिहार के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शामिल हुए। अध्यक्षता अफसर इमाम ने की। बैठक में पंचायतों के समुचित विकास और आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से एमएलसी सौरव कुमार को अवगत कराया। बैठक में भवन निर्माण, पंचायत भवन, मासिक भत्ता, मनरेगा कार्यों में भुगतान में हो रही समस्या आदि को रखा गया।
बेहतर सुविधा देना हमारी पहली प्राथमिकता
अफसर इमाम ने कहा कि सरकार की ओर से जितनी भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उसको जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। लेकिन इस मामले में कर्मियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। इससे काम में देरी हो रही है। वहीं बगहा प्रखंड अध्यक्ष नितेश राव ने कहा कि जिन लोगों ने हमें अपने बहुमूल्य वोट देकर समाज का नेतृत्व करने के लिए चुना है उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया करना ही हमारी कोशिश होनी चाहिए। इसके लिए ही हमारा प्रयास रहता है। लेकिन कभी पोर्टल की समस्या, कभी एमएनएस व आवास योजना में शिथिलता बरती जा रही है। इसके कारण समय पर लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है।
एमएलसी सौरभ कुमार ने कहा कि हर एक समस्या का निराकरण किया जाएगा। विधान परिषद में भी तारांकित प्रश्न काल में इस मामले को उठाया जाएगा। मौके पर मुखिया रंजन वर्मा, अनूप लाल यादव, सत्य प्रकाश, विजय यादव, उपेंद्र कुमार दीक्षित, तफरुल हयात आदि उपस्थित थे।