आरा में एक मुखिया ने सरेराह आवास सहायक की पिटाई कर दी। बीच बाजार आवास सहायक की डंडे से बेरहमी से पीटा गया। पैरों से भी मारा। इस दौरान मुखिया ने उसे गालियां भी दीं। इस पिटाई का वीडियो वाररल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया द्वारा आवास योजना के लाभुकों से 20 हजार रुपए घूस लेने की बात कहते हुए आवास सहायक को लाठी से पिटा जा रहा है। वीडियो आरा के जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुखिया विजय शंकर चौबे, आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद को बांस के डंडे से पीट रहे हैं।
आवास सहायक ने मुखिया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने इस मामले को लेकर जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया है। जिसमें हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर दो लाख रुपए पंचायत में काम करने के लिए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आवेदन में अजय कुमार प्रसाद ने लिखा है कि विभागीय निर्देशानुसार आवास दिवस का आयोजन बुधवार को करना था। जिसके बाद मैं अपने पंचायत में आवास दिवस मनाने गया था। जिसके बाद मुझे मुखिया विजय शंकर चौबे ने कॉल कर अपने घर बुलाया और पूछा कि मुझसे बिना पूछे तुम मेरे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गए।
चार लोगों को आरोपी बनाया गया
अपने आवेदन में अजय कुमार प्रसाद ने लिखा है कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। साथ ही इस पूरी वारदात में मुखिया समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। चारों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया है। आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद का आरोप है कि उनकी पल्सर बाइक भी छीन ली गई है और सरकारी कागजात को जला दिया गया। सोने की चेन और एक हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।