JAMSHEDPUR : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने अचानक NICU वार्ड में तैनात डॉक्टर की पिटाई शुरू कर दी। किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व व्यक्ति एका-एक डॉक्टर की पिटाई करने लगा। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया, सब इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि पिटाई करनेवले व्यक्ति के बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी वजह से व्यक्ति आक्रोशित था। परिजन डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। अब मामला चाहे जो हो इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर और पिटाई करने वाले बयान देने से बचते रहे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided