भागलपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने देवर संग फरार हो गई। इस मामले को लेकर महिला के पति का कहना है कि एक हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए, जिसके बाद में बदलाव आने लगा। वो अपने देवर के करीब जाने लगी। दोनों निकाह भी करना चाहते थे, लेकिन गांव वालों के विरोध पर वो लोग निकाह नहीं कर पाए। जिसके बाद 29 मई को दोनों फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला के पति ने महिला और अपने भाई के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है। मामला जिले के संहौला प्रखंड का है।
महिला के पति कुद्रतुल्लाह का कहना है कि शादी के तीन साल तक सब कुछ ठीक चला। हमारे लेकिन साल 2021 में एक हादसे में पैर मेरा एक पैर टूट गया, पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पाया। इससे चलने-फिरने में दिक्कत होने लगी। घर की हालत भी खराब होने लगी। इसी बीच पत्नी और भाई की नजदीकी बढ़ने लगी और 29 मई को दोनों भाग निकले। वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।