एक तरफ सरकारी स्कूल के बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिली हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया में कबाड़ की दुकान में सरकारी किताबें बिक रही हैं। शहर के खजांची हाट पुलिस ने डोनर चौक प्रभात कॉलोनी में एक कबाड़ी की दुकान के पास से ट्रैक्टर पर लदा भारी मात्रा में सरकारी किताबें बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी दुकानदार और कृत्यानंद नगर बीआरसी के चपरासी शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है( वही सूचना मिलते ही पूर्णिया पूर्व और कस्बा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी भी जांच के लिए थाना पहुंची। उन्होंने कहा कि इसमें सभी किताबें कक्षा 1, 2 और 3 की सत्र 2023-24 की है।
पूर्णिया और रोहतास के बच्चों को बांटी जानी थी
दरअसल, यह किताबें स्कूलों में बांटी जानी थी, लेकिन किसी ने कबाड़ी दुकान में बेच दिया। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद अशफाक ने बताया कि सकील नाम के व्यक्ति ने यह किताबें यह कह कर बेची थी कि यह पुरानी है। इसमें पूर्णिया और रोहतास की करीब 500 बंडल सरकारी किताबें हैं। वही खजांची हाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृत्यानंद नगर बीआरसी के चपरासी आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।