बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई तो हो चुकी है। लेकिन उनकी रिहाई पर राजनीति अभी भी जारी है। जेल से मुक्त होने के बाद आनंद मोहन अपनी सफाई देने में लगे हुए हैं। वे खुद को समाज का आदमी बता रहे हैं। तो दूसरी ओर उनकी रिहाई को लेकर अभी भी नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है। लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान एक बार फिर आनंद मोहन के बहाने नीतीश सरकार पर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई से ऐतराज नहीं है। लेकिन रिहाई के अंदाज से ऐतराज जरुर है।
तीन बच्चों की मां हुई देवर संग फरार, पति के पैर टूटने के बाद बढ़ी थी देवर से नजदीकी
सीएम नीतीश से मांगा जवाब
चिराग पासवान ने कहा कि आनंद मोहन की सभाओं के बारे में कहा कि उन्हें शुभकामनाएं हैं। प्रयास करें। वहीं उनकी रिहाई पर आगे बोलते हुए कहा कि उन्हें रिहाई से ऐतराज नहीं है। लेकिन सीएम नीतीश कुमार तो कहते हैं कि वे न किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। तो नीतीश कुमार बताएं कि आनंद मोहन को तब फंसाया गया था या आज बचाया गया है।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि जिस तरह जी कृष्णैय्या जी के परिवार को न्याय नहीं मिला, इसका मुझे अफसोस रहेगा।