बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर बिहार में खुब चर्चा हो रही ही है। अलग- अलग दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जदयू और राजद के नेता बयान के विरोध में उतर गए हैं। वही अब लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि देश सिर्फ संविधान से चल सकता है। इसके अलावे कोई और विकल्प नहीं है।
देश में सभी को बोलने का अधिकार है। हर व्यक्ति अपनी बात रख सकता है। लेकिन आखिर में तो सब संविधान के आधार पर ही सब होगा। पिछले 75 साल में देश संविधान के आधार पर ही चला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते रहते हैं कि संविधान की हत्या हो गई। तो क्या देश में चुनाव होने बंद हो गए? सभी कोई संविधान से बंधे हुए हैं।
बाबा गए विवाद नहीं गया, हिंदू राष्ट्र की मांग सियासी रार
ड्रोन चोरी को लेकर कसा तंज
वही इसके बाद चिराग पासवान ने ड्रोन की चोरी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बिहार सरकार द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर नियंत्रण रखने को लेकर 60 लाख में ड्रोन खरीदा गया था। लेकिन वो ड्रोन चोरी हो गया। बिहार सरकार ने ड्रोन की जानकारी देने वाले को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। जिसको लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कानून के संरक्षण के लिए जिस चीज को ख़रीदा उसी का संरक्षण नहीं कर पाए। बिहार में हवा में पुल उड़ जाते हैं।
बांध को चूहा कुतर जाते हैं । यही कारण है कि बिहार बदनाम होता है, बिहारी बदनाम होते है । इस छवि को सुधारने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के पास कौन सा मॉडल है? वह देश में किस मॉडल को लेकर घूमने जा रहे हैं? वो अपने यहां के ड्रोन को तो सुरक्षित कर नहीं सकते देश को सुरक्षित कैसे कर सकते हैं?