RAMGARH : लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान रजरप्पा मंदिर में पूजा करने पहुंचे। देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की। माँ की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा कि NDA दिन-ब-दिन काफी मजबूत होती जा रही है। तीन राज्य में हमारी सरकार बन रही है और जिस तरह से प्रधानमंत्री के कार्यों पर पूरा देश मजबूत हो रहा है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की 2024 में 400 से ज्यादा सीटें NDA लायेगी।
भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसदों पर जो छापेमारी चल रही है और बड़ी संख्या में जो रकम मिल रहे हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व की सरकारों ने सिर्फ अपना खजाना भरा है।
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा कितने सीट पर चुनाव लड़ेंगी इस पर कुछ भी कहना गठबंधन धर्म के विपरीत है। इतना ही नहीं I.N.D.I.A. के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी हो या फिर ममता बनर्जी जी या फिर हमारे मुख्यमंत्री नीतीश जी, जिस तरह से नाराज चल रहे हैं, वह किसी से छुपा नहीं है।
हकीकत यह है कि I.N.D.I.A. गठबंधन एक ऐसा भानुमती का कुनबा है जो बनने से पहले हर बार धराशायी होता है और इस बार भी धराशायी होगा। गठबंधन के नेता न तो एक दूसरे को स्वीकार करते हैं और ना ही उन्हें देश की जनता स्वीकार करेगी। इसका परिणाम तीन राज्य के चुनाव परिणाम है।