चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान की की तल्खियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों की पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई है। इसके बावजूद भी दोनों एक दूसरे के निशाने पर बने हुए हैं। हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर दोनों ही अपनी दावेदारी थोड़ रहे हैं। बीते दिन शनिवार को पशुपति पारस ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान कर दिया की वो हाजीपुर से ही अगला चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि दुनिया की कोई ताकत उनको रोक नहीं सकती है। आज चिराग पासवान ने भी पशुपति पारस के बयान का मुहतोड़ जवाब दिया है।
जातिगत जनगणना विपक्ष के लिए ब्रह्मास्त्र, ऐसा हुआ तो BJP होगी परास्त
“मुझे उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता“
पशुपति पारस पर हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आप जब किसी गठबंधन का हिस्सा होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा ये कहती है की तमाम बातें गठबंधन के भीतर तय न हो तबतक वाद विवाद करना ठीक नहीं है। अपनी चिंताओं को गठबंधन के अंदर रखना चाहिए। हल्ला करने से कुछ नहीं होने वाला है। मैं बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं। मैंने दो ढाई सालों से उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है ना ही करूँगा। मुझे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।