राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून अपने रंग में नजर आ रहा है। बुधवार सुबह से ही पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कटिहार, गोपालगंज, मधेपुरा और समस्तीपुर में सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं कैमूर, नालंदा, बक्सर, जहानाबाद, सासाराम, सुपौल में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। राज्य में 22 से 26 अगस्त तक मानसून काफी एक्टिव नजर आएगा जिससे कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगा।
अचानक होने लगी झमाझम बारिश
पटना में बुधवार सुबह बूंदाबांदी हुई फिर बारिश रुक गई। अचानक साढ़े 11 बजे कई इलाके में झमाझम बारिश होने लगी। झमाझम बारिश के पानी से शहर सराबोर हो गया। इस कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। पटना के अधिकांश सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से राहगीरों को काफी समस्या से जूझना पड़ा। पैदल चलने वालों की तकलीफें अधिक रही। वहीं कई दोपहिया और चार पहिया वाहन सड़क पर अधिक पानी जमा होने की वजह से खराब हो गए। बारिश की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि मौसम खराब होने पर ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें।
15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वही किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल और अररिया जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी और भागलपुर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को पटना समेत 15 जिलों के 36 जगहों पर अति भारी, भारी और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश पूर्वी चंपारण, अररिया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा और पूर्णिया जिले के कई स्थानों पर हुई।