JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में भी गर्मी का कहर जारी है। शहर का पारा काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अचानकर शहर का पारा हाई होने के कारण जहां एक तरफ बच्चे परेशान है। वहीं बाहर निकल रहे लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। इस बीच साकची गुरुनानक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा ऋषा कुमारी गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण स्कूल के कमरे में ही बेहोश हो गयी। स्कूल प्रबंधन ने उसे होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होता देख परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया। एमजीएम में छात्रा का इलाज चल रहा है। छात्रा ऋषा कुमारी साकची के काशीडीह बगान नंबर 4, लाइन नंबर एक की रहनेवाली है। गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद आज से 10वीं की क्लास शुरू हुई है।
43 डिग्री रहेगा तापमान
बताते चलें कि राज्य गर्मी का कहर जारी है। यह देखते हुए राज्य सरकार ने 1 क्लास से लेकर 8 क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 19 तारीख तक बंद कर दिया है। अगले पांच दिनों तक शहर का तापमान 42-43 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है।