DHANBAD : कोयलांचल धनबाद के सबसे ताकतवर घराना सिंह मेंसन और रघुकुल में एक बार फिर से ठन गयी है। मेंसन घराने की बहू, पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्म पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के बलियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन को लेकर चल रहे परिवारिक विवाद का मामला अब थाना पहुंच गया। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के जमीन का कार्य कर रहे ठेकेदार रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल को एक धमकी भरा कॉल आता है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी रही है। इस मामले में रिंकू पाल ने थाना में शिकाॉत दर्ज करा दिया है। वहीं एसएसपी को भी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि रिंकू पाल सिंह मेंसन घराना के करीबी भी है और वर्तमान में पूरी जमीन का कंस्ट्रक्शन का काम उनके द्वारा ही किया जा रहा है।
विधायक के देवर ने किया था कॉल
विधायक पूर्णिमा के देवर हर्ष ने उसे अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा। जमीन की नापी को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर सह कांग्रेस नेता हर्ष सिंह का धमकी भरा कॉल आया था। वहीं सरायढेला थाने में शिकायत के बाद बीजेपी नेता रागिनी ने कहा कि हम धनबाद के व्यापारी नहीं जो हमें ये धमका लेंगे और डर जायेंगे। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अन्यथा अगर मेरे ठेकेदार रिंकू पॉल के साथ कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेवार झरिया की वर्तमान विधायक और उनके देवर होंगे।
रिंकू ने जमीन विवाद से पल्ला झाड़ा
वहीं इस मामले में जमीन पर ठेकेदारी का कार्य कर रहे रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल का कहना है कि इस जमीन विवाद से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने एसएसपी और सरायढेला थाना को दे दी है। मैं प्रतिष्ठित व्यवसायी हूं और भवन निर्माण का कारोबार करता हूं। मुझे धमकी भरे कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप पर अज्ञात विदेशी नंबर से भी लगातार कॉल आ रहे हैं। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विधायक के देवर ने मांगा कॉल रिकार्डिंग
इधर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह से फोन पर मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने पहले तो घटना की जानकारी से इंकार किया। साथ ही कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि धमकी वाले मैसेज का कोई कॉल रिकॉर्डिंग है तो रागिनी सार्वजनिक करें। इस तरह का आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है।