Insiderlive:वकालत की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को अच्छी खबर है। एक जनवरी से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2022 में दाखिले के लिए आवेदन लिया जाएगा।
विद्यार्थी consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जाएगा। इसका एंट्रेस एग्जाम 8 मई की दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी एलएलबी और एलएलम में दाखिला ले सकेंगे।
क्लैट के स्कोर के आधार पर 22 लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जाएगा। अपने स्कोर के मुताबक विद्यार्थी वरीयता के आधार पर यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को अपना प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है। सामान्य कैटेगरी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई विद्यार्थियों को चार हजार आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी-एसटी और बीपीएल श्रेणी को 3500 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।