नरकटियागंज में जल जमाव से बचने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने इस वर्ष बरसात से पूर्व ही शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं शाखा नालों की साफ सफाई करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मी एवं सफाई जमादार को निर्देशित किया गया है कि, जल निकासी में बाधाएं उत्पन्न करने वाली सभी छोटे-बड़े नालों की पूर्ण रूप से उड़ाही करें। उन्होंने बताया कि मुख्य नाला की उड़ाही जेसीबी मशीन की मदद से किया जाएगा। तथा शाखा नालों की उड़ाही मजदूरों से कराया जाएगा।
वहीं नगर प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 01 से लेकर 25 तक नाला का उड़ाही कार्य किया जाएगा। वहीं वार्ड संख्या 1, 9 व 25 में स्थित मुख्य नालों की उड़ाही प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी शहर के वाड 13,14 आर्य समाज मंदिर रोड के मुख्य नाले की सफाई कार्य किया जा रहा है दोनों तरफ से जो नाला है उसकी सफाई कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही है दरअसल बारिश शुरु होते ही विगत वर्षों से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। जिसको लेकर नालों की साफ सफाई कराने का निर्णय लिया गया है।