बिहार में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानि गुरुवार को राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिन बुधवार को बिहार के 12 जिलों में बारिश हुई थी। राजधानी पटना के भी कुछ इलाकों में बुधवार की सुबह तेज हवाओं से साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश हो सकती है। वही 8 सितंबर से अगले दो तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है।
2 दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 9- 10 सितंबर को बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है। राजधानी पटना समेत दक्षिण और मध्य बिहार में भी बारिश होगी । वही 10 सितंबर को बिहार के उतर-पश्चमी भाग में अच्छी बारिश होगी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि आठ सितंबर तक हल्की बारिश होगी, जबकि नौ और 10 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।