मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 19 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर चतरा आएंगे। इस दौरान वे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां सैंकड़ो लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने के साथ-साथ जिले को 200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से विभिन्न विभागों के योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुटा है। डीसी अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारी लगातार मौके पर कैम्प कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
सरकारी लाभ पहुंचाने के प्रति पूरी तरह कृत संकल्पित
विधायक सह सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी लाभ पहुंचाने के प्रति पूरी तरह कृत संकल्पित है। इसी के तहत राज्य सरकार के द्वारा आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ताकि सरकारी योजनाओं से गरीब गुरबा के दरवाजे पर जाकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Ranchi: हेमन्त सोरेन को गुस्सा क्यों आता है, भद पिट रही राज्यपाल की
मुख्यमंत्री के आगमन से चतरा की विकास को गति मिलेगी
श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से चतरा की विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चतरा कार्यक्रम के दौरान 200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वही डीसी ने बताया कि कार्यक्रम के तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।