RANCHI : 03 नवम्बर से 5 नवम्बर तक रांची के ऑड्रे हाउस में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य स्तरीय “कला एवं हस्त शिल्प प्रदर्शनी सह बिक्री”का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ऑड्रे हाउस, राँची में सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के रवि कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिसके तहत इस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।
राज्य भर के स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी मेले में लगाई गई है, लगभग 100 से अधिक श्रेणियां में उत्कृष्ट कलाकृतियां रखी गई है। हर कलाकृति अपने आप में एक कहानी है जिसमें छात्रों की प्रतिभा के साथ उनके संघर्ष एवं भविष्य की भी झलक देखने को मिलेगी। इस प्रदर्शनी के पीछे शिक्षा विभाग की दूरदर्शी सोच की भी कहानी है। इसमें बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकारी खिलौने सा सजा के समान स्थानीय कला का प्रदर्शन राज्य की विशेष पहचान आदि अनेक कलाकृतियां देखने को मिलेगी।