चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियान जोहार यात्रा में शिरकत करने आज चतरा पहुंचेंगे । वही सीएम की सुरक्षा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। जहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुको को मिलेगा । जिसमें मुख्य रुप से जेएसएलपीएस कि स्वयं सहायता समूह, सखी मंडल, फूलोंझानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना,सावित्री फूले किशोर समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना और मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजनाओं के लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा । इसके अलावा भारती भवन का जिम इनडोर स्टेडियम और योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
जवानों के बेड पर गिरा भवन का छत
वहीं बीते रात एक बड़ा हादसा टला जंहा मुख्यमंत्री के जोहार यात्रा कार्यक्रम में ड्यूटी करने आए जवानों के बेड पर भवन का छत गिर गया। वही छत गिरने से जवानों के हथियार और बेड समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। जर्जर भवन में जवानों को रोके जाने से सुरक्षाबलों में आक्रोश है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश रंजन और एसडीपीओ अविनाश कुमार नगर भवन पहुंचे जहां जवानों का हालचाल और स्थिति का जायजा लिया । सर्जेंट मेजर विकास सिंह और सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के निर्देश के बाद जवानों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया है।