बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में बी-हब की शुरूआत की गई है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए ये पहल की है। इसमें स्टार्टअप इकाइयों के लिए 10 लाख का सीडफंड, एंजेल समूह से निवेश पर 50 लाख तक का मैचिंग लोन, रिययाती दर पर को-वर्किंग स्पेस सह फैसिलिटेशन सेंटर और एक्सीलेरेशन कार्यक्रम में भागेदारी हेतु 3 लाख तक का अनुदान मिलेगा। बी-हब का उद्घाटन पटना के मोर्यालोक कॉम्प्लेक्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ, विभागीय अधिकारी, स्टार्टअप से जुड़े आंतप्रेन्योर भी मौजूद रहे।
कैबिनेट बैठक: 18 एजेंडों पर लगी मुहर,कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी
उद्योग के माध्यम से रोजगार का प्रयास
बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार सरकारी नौकरी के साथ ही उद्योग के माध्यम से भी रोजगार सृजन का प्रयास कर रही है। जिससे युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल सके। इसी कड़ी में आज बिहार स्टार्ट अप नीति के तहत उद्यमिता की नई उड़ान के तहत बी-हब की शुरूआत हुई। बी हब (बिजनेस हब) का निर्माण मौर्यालोक कंप्लेक्स के ए ब्लॉक में पांचवीं मंजिल पर कराया गया है। 13800 वर्ग फुट में बी हब को तैयार किया गया है। यहां अपना स्टार्टअप शुरू करने वालों को जगह दी गई है। जिसमें हेल्थ, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूर मैनेजमेंट, नेचुरल प्रोडक्ट्स और फाइनेस अदि से जुड़े स्टार्टअप शामिल है।