सीएम नीतीश के गृह जिले में डायरिया से तीन लोगों की मौ’त हो गयी है। मामला जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के वार्ड संख्या 47 के काकोबिगहा का है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप की स्थिति मच गयी है। बताया जा रहा कि मृतकों में एक ही परिवार के दो बच्चे भी शामिल है। वहीं, घटना के पांच दिन बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है और मेडिकल टीम गांव पहुंचकर डायरिया से ग्रसित लोगों का इलाज कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ प्रखंड के वार्ड संख्या 47 के काको बिगहा में विगत दो दिनों में डायरिया की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इनमें एक ही परिवार के दो बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में रंजीत पांडे की बेटी परिधि कुमारी (5) और परी कुमारी है। जबकि कारू सिंह के बेटे गोलू कुमार (11) की भी डायरिया से मौत हो गई है।
बता दें कि जिला प्रशासन को मिली तो उन्होंने स्वास्थ टीम को जांच के लिए भेज साफ़ सफाई और ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया है। बच्चों की मौत के बाद मेडिकल टीम तैनात की गई है। गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई।