बिहार में चुनावी माहौल चढ़ा हुआ है। आए दिन लगातार नेताओं द्वारा चुनावी सभा किया जा रहा है। जनता को साधने की कोशिश जारी है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 10 नवंबर यानी आज 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर गया के इमामगंज और बेलागंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेतागण होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीएम नीतीश कुमार के साथ नजर आ सकते हैं। इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही है। दीपा मांझी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी से है। जबकि बेलागंज में जेडीयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी का मुकाबला सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के बीच है। वहीं तरारी में बीजेपी के उम्मीदवार सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआईएमएल के उम्मीदवार राजू यादव से है। रामगढ़ से बीजेपी ने अशोक कुमार सिंह का मुकाबला आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार से है।
बता दें कि जहां आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं। वहीं, जल्द ही लालू प्रसाद यादव दोनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हालांकि एनडीए के बड़े नेताओं का जिले में लगातार आना-जाना हो रहा है। प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री पहले ही अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। कई मंत्री भी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में गरज चुके हैं। अब देखना है कि मुख्यमंत्री का आज का यह दौरा जनता पर कितना असर डालता है।