बिहार में बढ़ते अपराध के बीच राजधानी पटना के बेऊर जेल की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। जेल की चहारदीवारी को उचा कर दिया गया था। इसके साथ ही जेल में हर कोने पर मूवेबल कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। इससे अधिकारियों की जेल के अंदर और बाहर की हर गतिविधियों पर पैनी नज़र रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बेऊर में जेल होने के कारण ये पूरा इलाका काफी सेंस्टिव जोन में आता है। जिसके कारण यहां सुरक्षा में हुई छोटी सी चूक भी काफी भारी पड़ती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेल की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में बनी इस जेल की चहारदीवारी के बाहर असमाजिक तत्व की वजह से कैदी की सुरक्षा पर खतरा बना रहता था। साथ ही जेल की सुरक्षा को भेदे जाने की आशंका भी रहती थी, जिसके कारण भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
वहीं, इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। कमान व्यवस्था लागू होने के बाद से बंदियों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। हाइटेक सीसीटीवी कैमरे से लैस हो रहे जेल के हर वार्ड के अंदर से लेकर बाहर तक मूवेबल कैमरे लगाए जाएंगे। पहले जहां 41 कैमरे थे, वह अब बढ़कर 470 हो जाएंगे। इन सभी कैमरों का कनेक्शन जेल अधीक्षक से लेकर अन्य अधिकारियों के कार्यालय के टीवी स्क्रीन से होगा। यहां से 24 घंटे हरेक बंदी से लेकर वहां तैनात हरेक कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।