बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा ही अपने बड़े सुलझे हुए बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। किस भी मुद्दे पर बात हो वो दो टूक जवाब देते है। वैसे उनके विरोधी उनपर चीजें भूल जाने का इल्जाम लगाते रहते हैं। लेकिन आज नीतीश कुमार से खुद एक बड़ी भूल हो गई। उन्होंने अपने प्रधान सचिव को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बता दिया। दरअसल आज नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे हुए थे। वहां उन्होंने कमला बलान पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण किया। इसके बाद कई कार्यक्रमों में शमिल हुए। लेकिन इस दौरान मंच से संबोधन करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव कह दिया। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जातिगत जनगणना पर अड़े CM नीतीश, कहा जरुरत पड़ी तो बनाएंगे कानून
पहले भी हो चुकी है भूल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसली हो। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने कहा था कि वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह मंत्री थे। दरअसल पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब दे रहे थे इसी दौरान गलती से उन्होंने कहा था कि ” प्रधानमंत्री रहे स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जब मैं गृह मंत्री था।”