मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 नवंबर को गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। सीएम नीतीश प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुसंशित अभियर्थियों को अपने हाथों नियुक्ति पत्र देंगे। बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौपेंगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने लेटर जारी कर दिया है और गांधी मैदान में बड़े कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों का महाजुटान होगा।
हिंदी विषय में 525, उर्दू में 145 और अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
दरअसल, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। हिन्दी के बाद बांग्ला, उर्दू और अंग्रेजी विषय का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने सबसे पहले उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। उर्दू में 145 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इंग्लिश के लिए साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि अब एक-एक कर सभी सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी होने लगा है। बुधवार से सभी जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।