वाराणसी में जगह नहीं मिलने की वजह से सीएम नीतीश की रैली कैंसल कर दी गई थी। रैली कैंसल होने के बाद से भाजपा लगातार सीएम पर हमलावर है। वहीं अब जदयू विधायक ने सीएम की रैली कैंसल होने पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि रैली होती तो वहां बुलडोजर चल जाता इसलिए हमें जगह नहीं दी गई।
नीतीश की वाराणसी रैली रद्द, JDU को नहीं मिली जगह
“भाजपा के डर से कैंसल हुई नीतीश की रैली”
सीएम की वाराणसी रैली रद्द होने पर जदयू नेता ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड्यंत्र था। इसलिए हमने जहां जगह तय थी उस कैंपस में हमें रैली करने से रोका दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी में जिनके कैंपस में प्रोग्राम होना था, वहां के प्रिंसिपल ने कहा कि हम बुलडोजर नहीं चलवाना चाहते हैं। इसलिए रैली नहीं हो सकती यहां, अगर मुख्यमंत्री की सभा हुई तो उनका नुकसान हो जाएगा। लेकिन, अब हम जनता से सवाल करेंगे की उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार की सभा होनी चाहिए या नहीं? जनता की अनुमति मिलने के बाद ही सभा के लिए जगह और तिथि तय होगी। लेकिन, इतना तय है की रैली होगी।
“रैली में 5 लाख जुटने की उम्मीद”
नीतीश के रैली रद्द होने पर भाजपा नेताओं ने कहा था कि भीड़ नहीं जुटने की वजह से रैली कैंसल हुई है। जिसको लेकर जदयू नेता ने कहा कि नीतीश की इस रैली में लगभग 5 लाख जनता बनारस आ रही थी। लेकिन बीजेपी के डर से हमें जगह नहीं दी गई।लेकिन, बनारस की रैली को कोई नहीं रोक सकता और यह रैली तो हो कर रहेगा। यहां लोगों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।