नालंदा में भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का मुख्यमंत्री आज उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस पर किया जा रहा है। आज से शुरू हुआ पावापुरी महोत्सव दो दिनों तक चलेगा।
इस अवसर पर भगवान महावीर के जीवन संदेश पर आधारित सेंड आर्ट प्रदर्शनी की जाएगी। वहीं शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3:00 बजे पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुक्यमंत्री के साथ वित्त एवं वाणिज्य कर सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस महोत्सव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।
अपराधियों ने अमीन की गोली मारकर की ह’त्या