बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को सोमवार को जारी कर दिया गया। जिसके बाद से बिहार की राजनीती में हलचल तेज है। बिहार सरकार में शामिल दल इसके लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा रिपोर्ट का खुल कर विरोध तो नहीं कर रही पर सरकार से कुछ सवाल जरुर कर रही है। इनसब के बीच में सीएम नीतीश कुमार ने कल ही ये कहा था कि रिपोर्ट जारी होने के बाद वो सभी दलों के साथ बैठक करेंगे। आज ये बैठक होने वाली है जिसमें 9 दल शामिल होंगे।
बैठक में शामिल होंगे 9 दल
दरअसल जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा। आज ये सर्वदलीय बैठक होने वाली है जिसमें सीएम नीतीश कुमार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को सभी दलों के सामने रखेंगे।साथ ही इसके आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि इन्ही 9 दलों की सहमती के बाद जाति आधारित गणना का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल में पारित किया गया था।