स्कूल टाइमिंग में कोचिंग चलाने पर शिक्षा विभाग की ओर से पाबंदी लगा दी गई थी, इसका फरमान के के पाठक ने जारी किया था। के के पाठक ने कहा था सुबह 9:00 से 4:00 बजे कोचिंग चलाने पर कार्रवाई की जाएगी, और कोचिंग भी सील किया जाएगा। जिसके बाद से ही कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया। कोचिंग संचालक के तरफ से जोरदार हंगामा शुरु हो गया। लगातार हो रहे हंगामे के बाद पटना डीएम ने इसपर संज्ञान लिया है और कोचिंग संचालक को थोड़ी राहत दी है।
GDP सेक्टर में बिहार का शानदार प्रदर्शन, सभी राज्यों को पीछा छोड़ हासिल किया पहला स्थान
स्कूल टाइमिंग में सरकारी स्कूल के शिक्षक नहीं चला सकते कोचिंग
पटना डीएम चंद्रशेखर ने कोचिंग संचालकों को राहत देने के लिए शिक्षा विभाग के पास एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक स्कूल टाइम में कोचिंग चला सकते है। लेकिन कोचिंग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ही संचालित की जाएगी। सुबह 9:00 से 4:00 बजे के बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोचिंग संचालित नहीं किया जाएगा। ना ही इस अवधि में सरकारी स्कूल के टीचर पढ़ा सकते हैं। कोचिंग संस्थान संचालन में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट चलने पर सहमति बनी है। इसका शपथ पत्र भी संचालक को देना होगा। कोचिंग संस्थानों की होने वाली बैठक के रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइन चलाने पर मंथन किया जा रहा है।