DHANBAD : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को धनबाद पहुंचे। दुर्गापुर एयरपोर्ट से बीसीसीएल के अधिकारी उन्हें मुख्यालय ले गए। सीआईएसएफ के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद वेदी पर कोयला खदानों में शहीद हुए मजदूरों व अधिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं आंगतुकों को लिए बने विश्रान्तिका का उद्धाटन करने के बाद उन्होंने खदान से निकलने वाले डस्ट को कंट्रोल करने के लिए फॉग कैनन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस आरोप को बेबुनियाद करार दिया जो उन्होंने नीति आयोग की बैठक के बाद लगाया था कि झारखंड के कोयले से देश रौशन है। देश का विकास हो रहा है, लेकिन रॉयलटी का काफी पैसा झारखंड का केंद्र पर बकाया है। समय पर नहीं मिलने से राज्य में विकास कार्य धीमा है। उन्होंने कहा कि केंद्र हर महीने राज्य को रॉयलटी समय पर भेज देती है।