CHATRA : बेकाबू कोयला वाहन का कहर जारी है। बुधवार को कोयला वाहन ने साईकिल सवार को कुचल दिया। चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित शहर के हेरू नदी ईलाके की घटना में सदर थाना क्षेत्र के संघरी गांव के मो कलीम की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा व अन्य सुविधा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे बीडीओ गणेश रजक और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली ने उन्हें समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया। लेकिन आश्रित मांग को लेकर अड़े थे। मुखिया गुड्डू दुबे और पूर्व मुखिया कुमार विवेक की उपस्थिति में ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। कोयला लदा हाइवा सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जा रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को जब्त कर लिया है।