बिहार सरकार 20 नवंबर को 1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटेगी। राजधानी पटना समेत जिला मुख्यालयों में तैयारियों की समीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे अहम बैठक बुलाई है।
मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी जुड़े रहेंगे। इसमें जिला प्रभारी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर 31 अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव समेत अन्य अन्य अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।
पटना जिला का प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक उर्मिला को बनाया गया है। जबकि शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव को समस्तीपुर, अपर सचिव संजय कुमार मधुबनी और उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को गोपालगंज का इंचार्ज बनाया गया है।