RANCHI: गोंदा थाने में निगम के 4 कर्मियों और रांची के एक व्यवसायी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें कुणाल आजमानी और निगम के 4 कर्मी विशाल कुमार, चंदन कुमार, संजय साहु और मुकेश कुमार सिंह शामिल है। मंदिर कोठी गांधी नगर गेट, कांके के रहने वाले मनीष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये लोग घर खाली कराने आए थे। धमकी देने के साथ धक्का मुक्की भी करने का आरोप लगाया गया है।शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पहले की हाथापाई, फिर धमकी
शिकायत में यह भी कहा गया है कि घर में आने के बाद कुणाल अजमानी ने हाथापाई कर दी। निगम के कर्मियों से कहा इनका घर सील कर दो। इसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने 24 घंटे में घर खाली करने का फरमान सुना दिया। साथ ही कहा कि नगर आयुक्त का आदेश है कि घर खाली कर दो। इसके बाद नगर निगम कर्मी दोबारा आए और धमकी दी कि अबतक घर खाली नहीं किए हो। बरबाद कर देंगे। नगर आयुक्त का आदेश नहीं मान रहे हो औकात जिससे कि पूरा परिवार भयभीत है।