सारण जिला के मढ़ौरा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित ओम सेवा सदन में प्रसव के बाद एक महिला की मौ’त हो गई। महिला की मौ’त पर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढ़ौरा थाना पुलिस ने हंगामा को शांत कराया। जिसके बाद मृत महिला के परिवार वालों के द्वारा नर्सिंग होम एवं चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी में ओम सेवा सदन के चिकित्सक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार एवं कंपाउंड को भी नामजद किया गया है। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के राहीमपुर निवासी सोनू कुमार ठाकुर की पत्नी संजू देवी के रुप में हुई है।
महिला के परिजनों ने किया अस्पताल में जमकर हंगामा
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि डॉक्टर मृत्युंजय कुमार के द्वारा महिला का नॉर्मल डिलीवरी कराया गया। नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक थे। लेकिन रात्रि में डिस्चार्ज किए जाने से पहले एक कंपाउंडर द्वारा महिला को यह कहकर इंजेक्शन लगाया गया कि इससे उसको ताकत मिलेगा। लेकिन इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ पल बाद ही महिला की बेचैनी बढ़ी और देखते ही देखते कुछ पल में उसकी मौ’त हो गई। जिसके बाद महिला के परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे।
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर लगाया हिंदुओं के साथ भेदभाव करने और PFI को संरक्षण देने का आरोप