बोकारो : बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सरकारी पोल्ट्री फॉर्म की सभी मुर्गियों को निष्तारित कर दिया गया है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप बर्ड फ्लू संक्रमित क्षेत्र से 1 किलोमीटर के दायरे में जितने भी बर्ड है उनको नष्ट करने का आदेश भारत सरकार ने बोकारो जिला के पशुपालन विभाग और जिला कुकुट क्षेत्र बोकारो के अधिकारियों को दिया है ।
लगातार अभियान जारी
वही इस आदेश के आलोक में बोकारो के जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मनी के नेतृत्व में संक्रमित क्षेत्र से 1 किलोमीटर के दायरे में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यहां पर पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ मनोज मनी ने कहा कि इस अभियान के तहत बोकारो कुकुट क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी ग्रामीण इलाकों में जितने भी बर्ड है उनको भारत सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से नष्ट किया जा रहा है। लेकिन यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को समझाना मुश्किल हो रहा है ।
मुआवजे के तौर पर कूपन दिया जा रहा
आंकड़े देखे तो लगभग एक हजार बर्ड को नष्ट कर दिया गया है। और 250 से 300 अंडे को भी नष्ट किया गया है। ग्रामीण इलाकों में जो भी बर्ड के मालिक हैं उनको मुआवजे के तौर पर कूपन दिया जा रहा है। जो बड़ा मुर्गा होगा उसका 90 रुपया प्रति मुर्गा वही जो छोटा है उसका 70 रुपया और बड़ा बतख का 135 रुपया है।लोगो को कूपन दिया जा रहा है। ताकि कूपन के सहायता से आने वाले समय में सरकारी दर के हिसाब से मुआवजा उनके मालिकों को दिया जाएगा। यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।