RANCHI : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा के द्वारा शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में वर्तमान कांग्रेस सरकार पर धनबल का उपयोग करने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक होटल में कैश बरामदगी को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार किस प्रकार से अपनी सत्ता का उपयोग करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला कर रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावा किया है कि आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इन सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided