बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की जाएगी। इन पांच उम्मीदवरों में कांग्रेस की ओर से एक भी नाम शामिल नहीं है। इनमें राजद के चार और भाकपा-माले के एक उम्मीदवार शामिल है। राजद विधायक रामविशुन लोहिया ने बताया कि पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सह महिला राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उर्मिला ठाकुर, शिवहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार फैसल अली के तरफ से उम्मीदवारी पेश की जाएगी। काग्रेस ने हमें समर्थन देने का ऐलान किया है। Insider Live ने पहले ही चार में से तीन नाम बताए थे। इसमें राबड़ी देवी और अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ उर्मिला ठाकुर का नाम शामिल था। जबकि चर्चा जगदानंद सिंह को एमएलसी बनाए जाने की भी थी। लेकिन Insider Live ने साफ बताया था कि जगदानंद सिंह नहीं तीसरा नाम उर्मिला ठाकुर का होगा।
राजद दो सीटों पर महिलाओं को बनाएगा MLC, राबड़ी के साथ इन्हें मिलेगा मौका
MLC चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च
वहीं आज राबड़ी आवास पर पार्टी की विधायकों की बैठक हुई है। इस बैठक में पार्टी की तरफ से आने वाले दिनों में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम को लेकर अंतिम मुहर लगा दी गई है। बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च ही है। ऐसे में अब इस चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए महज तीन दिनों का ही समय शेष रह गया है। हालांकि,फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी पार्टी के तरफ से नहीं दी गई है।