इंडी गठबंधन की चार बैठक होने के बाद भी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। जिसके बाद बिहार में जदयू नेता ने 16 सीटों पर दावा किया है। वहीं, अन्य पार्टियों से सीटों के बंटवारें को लेकर जदयू नेता ने किसी भी पार्टी से बात करने से इंकार किया है उनका कहना है कि किसी भी पार्टी को अगर सीट बंटवारें को लेकर बात करनी है तो वह राजद से करे। जिसके बाद आज दिल्ली में सीट बंटवारें को लेकर दो महत्वपूर्ण पार्टियां कांग्रेस और आरजेडी की बैठक हो रही है। बैठक का आयोजन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के दिल्ली आवास पर हो रही है। इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश शामिल होंगे। वहीं राजद के तरफ से मनोज झा के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट को लेकर BJP में घमासान, विधायक ने सासंद के खिलाफ ठोकी दावेदारी
सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में है कांग्रेस
नेशनल अलायंस कमिटी के नेताओं में मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश के साथ बिहार के खास नेताओं की मीटिंग भी हो चुकी है। अब आगे का फैसला होना है। मुकुल वासनिक कह चुके हैं कि कांग्रेस भी सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में है। दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार का काफी दबाव है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग फाइनल किया जाए। हालांकि जदयू नेता ने 16 सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है।