RANCHI: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने के मामले को लेकर अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगामी 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को मोरहाबादी रांची स्थित बापू वाटिका, महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय ‘मौन सत्याग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पूरे विश्व ने यह देखा है कि कैसे आदरणीय राहुल गांधी जी ने विभिन्न मंचों पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के संबंधों को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बेटियों के साथ अन्याय के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं। राहुल जी के साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हे दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
मंत्री-सांसद होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, अग्रणी संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिया है।