सारण जिले में बालू माफियाओं से सांठगांठ एवं पासिंग एजेंट के इशारे पर चलने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी गई है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त कुछ गृहरक्षकों के द्वारा बालू लदे ट्रको से पासिंग एजेंट की मिलीभगत से वसूली कर अवैध बालू लदे ट्रकों को पास करा दिया जाता है।
उक्त सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के द्वारा डोरीगंज थाना का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान थाना में प्रतिनियुक्त गृठरक्षक 201926 प्रहलाद कुमार राय, गृहरक्षक 201919 बिंदु कुमार एवं गृहरक्षक 201598 मनोज कुमार मांझी के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसमें आरोप से संबंधित साक्ष्य पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०) ने इसकी गहनता से जांच करायी गई।
पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सारण द्वारा जांचोपरांत पाया गया कि तीनों गृहरक्षकों द्वारा मिलकर अवैध वसूली के लिए वह मोबाईल खरीदा था। उक्त मोबाईल पर व्हाट्सएप के माध्यम से पासिंग एजेंटों के द्वारा ट्रकों को पास कराने के लिए ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर का अंतिम चार अंक भेजा जाता था। जिसके आधार पर तीनों गृहरवाकों द्वारा उन नम्बरों के ट्रकों की पहचान कर उसे बिना रोक-टोक पास कराया जाता था। इन गृहरक्षकों द्वारा पासिंग एजेंटों के साथ व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर एक-दूसरे से सम्पर्क किया जाता था। पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सारण के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त उक्त तीनों गृहरक्षकों तथा 38 नामजद पासिंग एजेंटों के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड संख्या-258 / 23 दर्ज किया गया व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।