कमलेश कुंदा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष है गिरफ्तार कमलेश यादव
CHATRA : चतरा पुलिस ने दुर्गापूजा से पूर्व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में जुटे अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की टीम ने देर रात चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित संघरी घाटी के समीप से देशी पिस्टल व कारतूस के साथ तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियो में कुंदा थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव निवासी कमलेश कुमार यादव, छोटू यादव व राजेंद्र यादव शामिल है।
गिरफ्तार कमलेश कुंदा प्रखंड का 20 सूत्री उपाध्यक्ष है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधी हथियार के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान भुइयांडीह की तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन को रोककर चेक किया गया। इस दौरान वाहन में बैठे लोगो के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली व विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल जब्त किया गया। तीनो को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। चेकिंग अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अरुण दत्त शर्मा समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।