गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक सिपाही के साथ पिस्टलवाली लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में लड़की ने ब्लैक रंग की पिस्टल लेकर सेल्फी ली है। लड़की के साथ में एक सिपाही भी नजर आ रहा है, जिसकी पहचान नगर थाने में सीआइटी टीम में तैनात अनिल यादव के रूप में की गयी है। वहीं, पिस्टल के साथ वायरल गर्ल की पहचान सदर अस्पताल के डायलिसिस में काम करनेवाली निरुपमा यादव के रूप में की गयी है। ये तस्वीर दुर्गापूजा मेला की बतायी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सिपाही के साथ सेल्फी लेनेवाली लड़की के साथ में पिस्टल की तस्वीर वायरल होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी ने इस पूरे मामले में सिपाही अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए नगर इंस्पेक्टर से जांच कर रिपोर्ट मांगा है। वायरल तस्वीर के आधार पर नगर इंस्पेक्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि निरुपमा यादव, सिपाही अनिल यादव की गर्लफ्रेंड हैं। तस्वीर में दिख रहा पिस्टल अनिल यादव का ही है। जिसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड के हाथ में थमा दिया। जिसके बाद गर्लफ्रेंड निरुपमा यादव ने पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडिओ बनाया। जांच के बाद दोनों पर कार्रवाई हो सकती है क्योंकि ये सुरक्षा से खिलवाड़ का मामला है।