RAMGARH : रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने जानकारी दी कि कल रात एक व्यक्ति को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दस नंबर खुली खदान सयाल के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर ह’त्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का सत्यापन किया। जिसमें पाया गया कि पंकज कुमार दास को गोली मारकर ह’त्या की गई। साथ ही बताया कि वह झारखंड पुलिस का हजारीबाग जिला बल में कांस्टेबल था जो उरीमारी ओपी में पदस्थापित था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में मृतक की पत्नी नैना कुमारी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने प्रेमी मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग में ह’त्या कराई। अपने प्रेमी को बुलाकर अपने पति की हत्या करवा दी।
पत्नी समेत 2 गिरफ्तार
आगे छापामारी के क्रम में मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार एवं इसके साथी ओमप्रकाश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया । साथ में ह’त्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा नैना कुमारी साकुल थाना पतरातु , मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार पुराना दूतल्ला सयाल थाना पतरातु, ओम प्रकाश सिन्हा पोस्ट ऑफिस सयाल थाना पतरातु को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा जब्त सामानों में दो देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, पांच खोखा, पांच जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल शामिल है।